10-12 Km/h की रफ्तार से चलेगी पछुआ हवा, अगले सात दिन तक रहेगा ठंड का प्रकोप
Bihar Weather Update: दो दिनों की राहत के बाद शनिवार को ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाया. गुरुवार और शुक्रवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी. वहीं शनिवार को ठंड और कनकनी से लोग परेशान दिखे. इस दौरान अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली.
मौसम के जानकारों की मानें तो एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. दो दिनों के बाद कुहासे में कमी आएगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले सात........
