ट्रेन के रक्षक निकले लूटेरे! GRP जवानों ने ही लूटा 1.44 करोड़ का सोना, SHO समेत कई आरोपी
Bihar Gayaji Crime News: गया में चलती ट्रेन में हुई सोना लूट कांड का खुलासा होने के बाद सरकारी रेल पुलिस (GRP) के भीतर फैले भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पटना रेल एसपी ने इस मामले में गया रेलवे थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की है.
यह घटना 21 नवंबर 2025 की है, जब हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक कारोबारी के स्टाफ से कथित तौर पर एक किलोग्राम सोना लूट लिया गया........
