भीषण ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा आपके जिले मौसम
Bihar Weather Cold Alert: बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर अब पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. बर्फीली पछुआ हवाओं ने कनकनी को और तेज कर दिया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह और रात के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है, जबकि दिन में भी लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिल पा रही है.
सोमवार को पटना में धूप खिला लेकिन ठंडी बर्फीली हवाओं के थपेरो ने धूप के असर को बिल्कुल बेअसर कर दिया और लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया. कनकनी इतनी तेजी से बड़ी की दोपहर में ही शाम जैसी ठंड लगने लगी. फिलहाल ठंड से राहत के उम्मीद नहीं है बचाव ही सबसे बड़ा ठंड से बचने का साधन है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 5-7 दिनों तक ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. 9 जनवरी तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर ठिठुरन से राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने और दिन में भी सर्द हवाओं के........
