अब मॉडर्न टेक्निक के इस्तेमाल से होगी मखाना की खेती, बढ़ेगी किसानों की आमदनी
Bihar Development News: बिहार देश में सबसे ज्यादा मखाना पैदा करता है. देश के करीब 85% मखाना का प्रोडक्शन अकेले बिहार में होता है. मखाना की खेती और इसके व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में हाल ही में दिल्ली में हुई नेशनल मखाना बोर्ड की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
बैठक में मखाना पर रिसर्च को बढ़ावा देने, उन्नत खेती और प्रोसेसिंग तकनीक विकसित करने, ग्रेडिंग, सुखाने, पॉपिंग और पैकेजिंग के लिए आधुनिक सुविधाएं तैयार करने पर जोर दिया गया. इसके साथ ही मखाना के वैल्यू एडीशन, ब्रांडिंग, बेहतर बाजार........
