बंदूक के बल पर दबंगों ने उखाड़ दी फसल, बक्सर के किसान की दुखभरी कहानी
Bihar Crime News: बिहार में जमीनी विवाद लगातार हिंसक रूप लेता जा रहा है. ताजा मामला बक्सर जिले के चक्की प्रखंड के जवहीं दियर गांव से सामने आया है, जहां एक किसान के बोए गए खेत को दबंगों ने कथित तौर पर बंदूक के बल पर उजाड़ दिया. पीड़ित किसान ने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत की है.
पीड़ित किसान हिरालाल यादव के अनुसार उन्होंने लगभग 45 दिन........
