रोपेवे हादसे के बाद गरमाई सियासत, राजद-कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, क्या है पूरा मामला ?
Bihar Political News: बिहार के रोहतास में बन रहे 13 करोड़ रुपए की रोपवे ट्रायल के दौरान धराशाई होने की घटना को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. इस घटना में रोपवे के पिलर और ट्रॉली अचानक गिर गए. इस घटना के बाद सियासी बयानबाजी बढ़ गई है. एक तरफ राजद ने सरकार पर कमिशनखोरी का आरोप लगाया है तो वही भाजपा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि 1 जनवरी को आम जनता के लिए यह रोप वे खोला जाने वाला था. ईश्वर ने सरकार में बैठे भ्रष्ट भूखे भेड़ियों से सैकड़ों मासूम जानों को बचा लिया. वहीं राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि रोहतास किला जाने के लिए बनाया जा रहा रोपवे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. यह घटना बिहार में विकास के नाम पर हो रहे संगठित भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है.
भाजपा नीतीश सरकार की कमीशनखोरी की भेंट चढ़ा एक और परियोजना! रोहतास में नवनिर्मित रोप वे हुआ ध्वस्त!
ट्रायल रन में ही करोड़ों स्वाहा!
1 जनवरी को आम जनता के........
