नीतीश का पसंदीदा विभाग अब सम्राट के पास, स्वास्थ मंगल पांडे के पास, देखें पूरी लिस्ट
Bihar Minister List 2025: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिपरिषद में विभागों के बंटवारे की लिस्ट जारी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हिस्से कई महत्वपूर्ण मंत्रालय आए हैं, जिसमें गृह, स्वास्थ्य, पथ निर्माण से लेकर पर्यावरण और नगर विकास जैसे विभाग शामिल हैं. वहीं सहयोगी दलों LJP(R), HAM और RLM को भी उनके अनुपात के अनुसार विभाग दिए गए हैं.
शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीजेपी से सम्राट चौधरी को गृह विभाग दिया गया है. यह पोर्टफोलियो लंबे समय से मुख्यमंत्री के पास रहता था, इसलिए इसे बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel