टैक्स में छूट से बाइक और कार खरीदारों की बल्ले-बल्ले, अर्टिगा और ब्रेजा पर 30,690 रुपए तक की बचत
New GST Rates: जीएसटी की नयी दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. इससे दोपहिया वाहन के साथ-साथ फोर ह्वीलर खरीदने वालों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. बाइक की खरीद पर लगभग 7,000 रुपए से 20,000 रुपए तक की बचत होगी, तो अर्टिगा और ब्रेजा जैसी कार खरीदने पर ग्राहकों के 30,690 रुपए तक की बचत होगा. यह बचत अकेले एक्स शोरूम कीमतों पर होगी. इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन की कीमतों में भी मामूली कमी आयेगी, जिससे कुल लागत में और कटौती होगी.
लोग 22 सितंबर से पहले भी इसका लाभ ले सकें, इसके लिए वाहन डीलरों की ओर से कई ऑफर दिये जा रहे हैं. कोई एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, तो कोई कॉरपोरेट डिस्काउंट. साथ ही बुकिंग कराने पर इंस्टेंट गिफ्ट के रूप में 2,000........
