आदिवासी भाषाओं का हिंदी और अंग्रेजी में होगा अनुवाद, 1 सितंबर को आदि वाणी ऐप की लांचिंग
Aadi Vani App| रांची, प्रवीण मुंडा : जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल पर आदिवाणी ऐप (Aadivani App) बनाया गया है. टीआरआइ से मिली जानकारी के अनुसार, एक सितंबर को इस ऐप की लांचिंग होनेवाली है. यह ऐप एक एआइ प्लेटफॉर्म में है, जिससे भाषा के संरक्षण और संवर्धन में काफी मदद मिलेगी. इसके जरिये आदिवासी भाषाएं डिजिटल और ग्लोबल होंगी. आदिवासी भाषाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.
आदिवाणी ऐप (Aadivani App) के जरिये टेक्स्ट, वॉइस या डॉक्यूमेंट को बस टाइप या अपलोड करना है. यह उसका अनुवाद तुरंत कर देता है. इसके जरिये आदिवासी भाषा का अनुवाद हिंदी और........
