China WTO Status: अमेरिकी दबाव के आगे झुक गया चीन? छोड़ा विकासशील देश का दर्जा
China WTO Status: भारत के पड़ोसी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने एक अहम फैसला लिया है. चीन ने आधिकारिक रूप से विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अपना विकासशील देश का दर्जा छोड़ दिया है. उसने घोषणा की है कि अब वह विश्व व्यापार संगठन के समझौतों के तहत विकासशील देशों को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं की मांग नहीं करेगा. यह कदम वैश्विक व्यापार प्रणाली में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है, जिसकी मांग अमेरिका कई वर्षों से करता आ रहा था.
अमेरिका लंबे समय से यह तर्क देता रहा है कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद विकासशील देशों का दर्जा लेकर विशेष व्यापारिक रियायतों का फायदा उठा रहा है. अमेरिकी प्रशासन का मानना रहा है कि चीन को अपने आर्थिक स्तर के हिसाब से विकसित देशों की श्रेणी में आना चाहिए. इसी संदर्भ में चीन का यह फैसला न केवल अमेरिका बल्कि कई दूसरे देशों की अपेक्षाओं के अनुरूप है. हालांकि, चीन ने अपने बयान में अमेरिका या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया, जिन्होंने हाल के वर्षों में चीन सहित कई देशों पर आयात शुल्क लगाए थे.
विश्व व्यापार संगठन वैश्विक........
