इंडिगो का बड़ा ऐलान, फरवरी से शुरू होंगी दिल्ली से लंदन हीथ्रो नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स
Indigo Flights: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली से लंदन हीथ्रो के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. यह सीधी सेवा 2 फरवरी 2026 से शुरू होगी. इससे भारत और इंग्लैंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स के झंझट से छुटकारा मिलेगा और यात्रा का समय भी कम होगा.
इंडिगो इस रूट पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करेगी. एयरलाइन की योजना सप्ताह में पांच दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) इन उड़ानों को संचालित करने की है. लंबी दूरी की इन उड़ानों के लिए इंडिगो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक और आरामदायक विमान को चुना है.
नई दिल्ली से लंदन हीथ्रो विमानसेवा में यात्रियों को दो प्रकार के सीटिंग ऑप्शन मिलेंगे. इनमें........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel