बीमा सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव, तीन कंपनियों का विलय कर सकती है सरकार
Insurance Company Merger: वित्त मंत्रालय तीन सरकारी सामान्य बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को सिंगल यूनिट में विलय करने पर फिर से विचार कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों की वित्तीय स्थिति में पिछली कुछ तिमाहियों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है, जिससे सरकार एक बार फिर लंबे समय से लंबित पड़े इस विलय प्रस्ताव पर शुरुआती समीक्षा कर रही है. इस कदम का मुख्य उद्देश्य कार्यकुशलता बढ़ाना, लागत प्रबंधन सुधारना और बड़े पैमाने पर संचालन क्षमता विकसित करना है.
2019-20 से 2021-22 के बीच केंद्र सरकार ने इन तीनों बीमा कंपनियों में कुल 17,450 करोड़ रुपये की पूंजी डालकर इन्हें वित्तीय संकट से बाहर निकालने की कोशिश की थी. उस समय कंपनियों पर भारी दावों का बोझ,........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel