पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धोबिया पछाड़, जीएसटी में कटौती कर बढ़ा दी 6 लाख करोड़ की खरीदारी
Festival Shopping: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी-भरकम टैरिफ के एवज में तगड़ा जवाब दिया है. सरकार की ओर से पिछले सितंबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में सुधार करने की वजह से त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिली है. इसी का नतीजा है कि त्योहारों के दौरान भारत के उपभोक्ताओं ने कारों से लेकर किचन के सामान की खरीद पर खूब पैसे खर्च किए. इससे भारत के बाजारों में त्योहारी खरीदारी में करीब 6 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया और भारत की अर्थव्यवस्था को जोरदार तरीके से बढ़ावा मिला. हालांकि, इसी दौरान अमेरिका ने भी भारतीय सामानों के आयात पर करीब 50% तक भारी-भरकम टैरिफ लागू कर दिया था, जिसका भारत के बाजारों पर असर न के बराबर दिखाई दिया.
रिटेल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बिजोम के ब्लूमबर्ग न्यूज के साथ शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 22 सितंबर 2025 से 21 अक्टूबर, 2025 के बीच (हिंदू त्योहार नवरात्रि और दिवाली के बीच का समय) खर्च पिछले साल के त्योहारी सीजन के मुकाबले करीब 8.5% बढ़ा. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेशनल प्रेसिडेंट बीसी........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel