मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले शेयर बाजार में दिवाली धमाल, सेंसेक्स में 411.18 अंकों की जोरदार उछाल
Stock Market: दिवाली के मौके पर मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत होने से पहले सोमवार 20 अक्टूबर, 2025 को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई. शेयर बाजार में यह तेजी विदेशी संस्थागत निवेशकों के सकारात्मक रुख और दूसरी तिमाही के दौरान कंपनियों के बेहतर नतीजों की वजह से देखने को मिली. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 411.18 या 0.49% की बढ़त के साथ 84,363.37 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 133.30 अंक या 0.52% अंक उछलकर 25,843.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया.
सोमवार को शेयर बाजार के पूरे दिन भर के कारोबार में बड़े शेयरों ने बढ़त बनाई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर दिन के टॉप गेनर्स में शामिल थे, जिनमें से हर एक में 2-4% की बढ़त हुई. एचडीएफसी बैंक के शेयर शुरुआती ट्रेडिंग में........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel