फिच ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया, 6.9% की रफ्तार में दौड़ेगी अर्थव्यवस्था
GDP Growth: फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है. एजेंसी का कहना है कि अप्रैल-जून तिमाही में घरेलू मांग और तेज आर्थिक गतिविधियों ने इस संशोधन को मजबूती दी है.
फिच पहली ऐसी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी है, जिसने भारत की विकास दर के अनुमान में वृद्धि की है. इससे पहले जून में जारी अपनी रिपोर्ट में इस वृद्धि को 6.5% बताया गया था, लेकिन अब सितंबर के आकलन में इसे संशोधित कर 6.9% कर दिया गया है.
फिच ने अपनी सितंबर की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य (जीईओ) रिपोर्ट में बताया कि जनवरी से मार्च 2025 के बीच भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.4% दर्ज की गई थी. वहीं, अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में यह और तेज होकर सालाना आधार पर 7.8% तक पहुंच गई. यह आंकड़ा फिच के जून माह के पूर्वानुमान 6.7% से कहीं अधिक है, जिसने एजेंसी को अपने अनुमान संशोधित करने के लिए प्रेरित किया.
रेटिंग एजेंसी का मानना है कि आने वाले समय में घरेलू मांग ही अर्थव्यवस्था की........
