जीएसटी कटौती पर आया क्रिसिल का बड़ा बयान, 5 से 6% बढ़ेगी टू व्हीलर्स की बिक्री
Crisil on GST: वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की ओर से उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती करने के बाद रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की ओर से बड़ा बयान जारी किया गया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद चालू वित्त वर्ष 2025-26 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 5 से 6% तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा है कि यात्री वाहनों की बिक्री में 2 से 3% तक ही बढ़ोतरी हो सकती है.
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में कहा है कि जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हो जाएंगी. इसके बाद देश में केवल दो ही दर 5% और 18% रह जाएंगी. इन दोनों नए स्लैब से ऑटोमोबाइल........
