Pitru Paksha 2025: गयाजी में इस बार फ्री में ठहर सकते हैं यहां, इस टेंट सिटी में मिलेगी सारी सुविधाएं
Pitru Paksha 2025: गयाजी में 6 सितंबर 2025 से पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां पूरी कर ली हैं. लाखों श्रद्धालु यहां अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने आएंगे. गया में कुल 55 पिंडदान वेदियां और 9 तर्पण स्थल बनाए गए हैं, जिनमें रामशिला, प्रेतशिला, ब्रह्म सरोवर और सूर्यकुंड प्रमुख हैं. श्रद्धालुओं के लिए 64 सरकारी आवासों में 18 हजार लोगों की निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है, साथ ही गांधी मैदान में 2500 श्रद्धालुओं की क्षमता वाला टेंट सिटी भी तैयार है. यहां शौचालय, पानी, सफाई, सुरक्षा, रोशनी, भोजन और गंगाजल तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
इस बार प्रशासन ने आवास और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया है. 64 सरकारी आवासों में लगभग 18 हजार श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क रहने की सुविधा होगी. इसके अलावा, पर्यटन विभाग की ओर........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel