धनबाद में फिर धंसी 8 लेन सड़क, बड़ा गोफ बनने से दहशत, तीन दिनों तक बंद रहेगा मुख्य मार्ग
Dhanbad 8 lane Road Collapsed: धनबाद-एट लेन सड़क पर एक बार फिर गोफ बनने से लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार की देर शाम राजा तालाब के पास मेन लेन सड़क पर पानी रिसने लगा. इसके बाद सोमवार को करीब 8-10 फीट लंबा और गहरा गड्ढा बन गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. गौरतलब है कि यह सातवां मौका है जब इस बहुचर्चित सड़क पर गोफ बन गया है. सड़क के उद्घाटन को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ और बार-बार धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मेन लेन के नीचे से गुजर रही भेलाटांड जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइपलाइन लीक हो गयी, इससे नीचे मिट्टी बह गई और सड़क धंस गयी. यह राइजिंग पाइप सर्विस लेन से मेन लाइन होते हुए राजा तालाब पानी टंकी से जोड़ी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही साज (स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया. जब तक काम........
