झारखंड के सभी जिलों में बनेगा बार भवन, बार काउंसिल बिल्डिंग का शिलान्यास कर बोले सीएम हेमंत सोरेन
Bar Council Building: खूंटी-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने आज मंगलवार को खूंटी कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खूंटी, चाईबासा एवं चांडिल के प्रस्तावित बार काउंसिल बिल्डिंग का शिलान्यास किया. चाईबासा एवं चांडिल में बनने वाले बार काउंसिल बिल्डिंग का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यूं तो आज एक छोटा सा शिलान्यास समारोह आयोजित है, लेकिन इसके मायने बहुत बड़े हैं. इसके कार्य भी बड़े हैं. इसके माध्यम से राज्य के आम लोगों को न्याय मिलता है. उसी कड़ी में खूंटी, चाईबासा एवं चांडिल में बार भवन का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि तीन........
