जल्दबाजी में नहीं खरीदें जमीन, किन बातों का रखें ख्याल? प्रभात खबर ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में अधिवक्ता ने दी ये सलाह
Prabhat Khabar Online Legal Counseling: बोकारो-अगर आपने बिना जांच-पड़ताल के जमीन की खरीदारी की तो परेशानी में पड़ जाएंगे. आज कल गैर-मजरूआ और वन भूमि का जाली कागजात बना कर जल्दबाजी में लोगों को बेचा जा रहा है. पहले तो जमीन की सच्चाई का पता लगाएं. जमीन का मालिक कौन है? यह पता लगाना जरूरी है. रोजाना दर्जनों मामले थाने में जमीन फ्रॉड से जुड़े दर्ज हो रहे हैं. इस परेशानी से बचने के लिए जमीन विक्रेता से जमीन के कागजात लेकर सीओ कार्यालय जाएं. सीओ से जमीन की पूरी जानकारी हासिल करें. यह बातें बोकारो न्यायालय की अधिवक्ता ज्योति कुमारी ने कहीं. रविवार को प्रभात खबर की ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों पर कानूनी सलाह दे रही थी. प्रभात खबर लीगल काउंसेलिंग में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, बगोदर सहित अन्य जगहों के पाठकों ने फोन पर सवाल पूछे. अधिवक्ता ज्योति ने सभी के सवालों के जवाब दिए.
गोविंदपुर धनबाद के प्रकाश कुमार का सवाल : किसी भी जगह पर उपभोक्ता फोरम से लाभ लेने के लिए क्या नियम है. किस प्रक्रिया के तहत उपभोक्ता फोरम में जाना पड़ता है.
अधिवक्ता की सलाह : उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है. इसके बाद संपर्क करने........
