रांची में थम नहीं रही चेन छिनतई, दूध लेने निकली महिला से बाइक सवार अपराधियों ने छीन ली गले की चेन
Chain Snatching In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र क्षेत्र के चतरा साकेत नगर में आज शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने 60 वर्षीया सावित्री गिरी (पति स्वर्गीय भैरव गिरी) के गले की चेन छीन ली और फरार हो गए. महिला दूध लेने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. ये घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
रांची में चेन छिनतई की वारदात थम नहीं रही है. एक........
