VIDEO: अमेरिकी शहर के आसमान में दिखी रहस्यमयी सफेद एयरशिप, लोग बोले आखिर है क्या? देखें वीडियो
Giant Airship Spotted San Francisco: सैन फ्रांसिस्को के लोगों की नजरें उस समय थम गईं जब शहर के आसमान में एक विशाल सफेद एयरशिप तैरता दिखा. हवा में बिना किसी शोर-शराबे के चलते इस उड़ने वाले जहाज ने लोगों की जिज्ञासा और हैरानी दोनों बढ़ा दी. कंटेंट क्रिएटर सेजर कॉन्सेप्शन साल्सा ने इसे कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो में एक ऊंची इमारत के पीछे छुपकर उभरता यह एयरशिप पूरे शहर की स्काईलाइन के ऊपर राजसी अंदाज में मंडराता दिखा. जैसे ही वीडियो X और Reddit तक पहुंचा, अटकलों की आंधी चल पड़ी. किसी ने कहा यह ड्रोन है, किसी ने हॉलीवुड की फिल्म का प्रॉप बताया, तो किसी ने सरकारी सीक्रेट मिशन तक की बात कह दी. साल्सा ने पूछ भी दिया, “आज सैन फ्रांसिस्को के आसमान में यह क्या चीज घूम रही है?” और फिर वीडियो वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर हजारों सवालों के बाद इसका जवाब सामने आया. NBC की रिपोर्ट........
