US Iran Conflict: अमेरिका कर सकता है ईरान पर हमला, इजराइल हाई अलर्ट पर, प्रदर्शन जारी
US Iran Conflict: ईरान में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. सड़कों पर गुस्सा है, सरकार के खिलाफ नारे हैं और जवाब में सख्ती. इसी बीच अमेरिका और इजराइल की हलचल ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिका ईरान में कोई बड़ा सैन्य कदम उठाने वाला है? और क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका आदेश दे सकते हैं?
न्यूज एजेंसी राउटर्स के मुताबिक, ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इजराइल ने खुद को हाई अलर्ट पर रखा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन ईरानी सूत्र, जो हाल ही में हुई इजराइली सुरक्षा बैठकों में मौजूद थे, उन्होंने इसकी पुष्टि की है. हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि हाई अलर्ट का मतलब जमीनी स्तर पर क्या है. इजराइल को डर है कि अगर अमेरिका ने ईरान में दखल दिया, तो इसका सीधा असर पूरे इलाके की सुरक्षा पर पड़ेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर सख्त और साफ संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान को मौजूदा सरकार से आजादी दिलाने में मदद करने को तैयार है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि ईरान शायद पहली बार इतनी करीब से आजादी को देख रहा है. अमेरिका मदद के लिए तैयार है! ट्रंप........
