AI Replace Doctors: एआई संभालेगी डॉक्टरों का 80% काम, इंसानों की भूमिका रहेगी सिर्फ सहानुभूति तक
AI Replace Doctors: टेक दुनिया के जाने-माने उद्यमी और सिलिकॉन वैली के भारतीय-अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला का मानना है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई स्वास्थ्य सेवा में बड़ा बदलाव लाएगा. उनका कहना है कि मशीनें अब डॉक्टरों के काम का बड़ा हिस्सा संभालेंगी, जैसे डायग्नोसिस, मरीज की निगरानी और निर्णय लेना, जबकि डॉक्टर सिर्फ उस काम पर ध्यान देंगे जिसमें मानव सहानुभूति और समझ की जरूरत है. खोसला ने इस विचार को अपनी एक्स थ्रेड में साझा किया और पिछले दशक की अपनी भविष्यवाणियों और हाल........
