83000000 रुपए निगल गया समंदर! वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप
Luxury Yacht Dolce Vento Sinks: तुर्की के तट पर एक महंगे लग्जरी यॉट की पहली यात्रा पर ही हादसा हो गया. मंगलवार, 2 सितंबर को जोंगुलदाक के एरेगली तट के पास 24-मीटर लंबा यॉट ‘Dolce Vento’ अपनी लॉन्चिंग के केवल 15 मिनट बाद डूब गया. वीडियो में यॉट के एक तरफ झुकने और पानी में डूबने का सटीक क्षण कैद किया गया. यॉट पर कुल चार लोग सवार थे मालिक, कप्तान और दो चालक दल के सदस्य. जैसे ही यॉट डूबना शुरू हुआ, सभी लोग समय रहते नाव से कूदकर तट की ओर तैर गए. घटना स्थल पर कोस्ट गार्ड और........
