35000 फीट की ऊंचाई पर हवाई जहाज के बाथरूम में बिना पर्दे वाली खिड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जवाब
Plane Bathroom Window: सोचिए, आप हवाई जहाज में हैं, आसमान के बीचों-बीच, करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर. आप फर्स्ट क्लास के बाथरूम में जाते हैं और अचानक सामने एक खिड़की दिख जाती है वो भी बिना किसी परदे के. यही अजीब लेकिन मजेदार किस्सा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यह मामला ब्रिटिश एयरवेज के Boeing 747 विमान से जुड़ा है, जिसका एक पुराना पोस्ट अब दोबारा वायरल हो रहा है और लोग इसे पढ़कर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
यह पोस्ट शुक्रवार, 9 जनवरी को एक्स पर @Turbinetraveler नाम के यूजर ने शेयर किया. पोस्ट में बताया गया कि ब्रिटिश एयरवेज के Boeing 747 विमान के फर्स्ट क्लास बाथरूम में खिड़की होती थी और उस पर कोई ब्लाइंड या कवर नहीं लगा होता था. यह बात कई लोगों के लिए नई थी, इसलिए पोस्ट फिर से चर्चा में आ गई. पोस्ट के अनुसार, यह घटना एक लंबी दूरी की उड़ान के दौरान हुई. न्यूयॉर्क जा रहे एक फर्स्ट क्लास यात्री जब बाथरूम पहुंचा, तो उसे वहां खिड़की देखकर झटका लगा. यात्री........
