क्या चीन ताइवान के नेताओं को वेनेजुएला स्टाइल में पकड़ सकता है? जानें कितनी खतरनाक है ड्रैगन की सेना
China Taiwan Operation: कुछ चीनी ऑनलाइन यूजर्स ने ताइवान के नेताओं को वेनेजुएला स्टाइल में पकड़ने की बातें शुरू कर दी हैं. लेकिन विशेषज्ञ, सुरक्षा अधिकारी और विश्लेषक कहते हैं कि ऐसा करना फिलहाल असंभव है. चीन अपनी सेना को आधुनिक बनाने में जुटा है, वहीं ताइवान हर तरह की तैयारी कर चुका है. ताइवान के पास विशेष योजनाएं हैं जो नेताओं को निशाना बनाने वाले हमलों से निपट सकती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चीन कोशिश करता है, तो ताइवान और अमेरिका जैसे समर्थक देश तुरंत हस्तक्षेप करेंगे.
चीन ने आधुनिक हथियारों में भारी निवेश किया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) इन्हें युद्ध में कुशलता से इस्तेमाल कर सकती है. ताइवान के सांसद चेन कुआन-तिंग कहते........
