चीन का जापान को बड़ा झटका! रेयर अर्थ और ड्यूल-यूज आइटम्स पर तुरंत रोक, ताइवान बयान से तनाव बढ़ा
China Japan Taiwan Dispute: चीन और जापान के रिश्ते हमेशा से थोड़े तनावपूर्ण रहे हैं. व्यापारिक साझेदारी के बावजूद ऐतिहासिक अविश्वास और भू-राजनीतिक मतभेद अक्सर सामने आते रहते हैं. हाल ही में ताइवान पर जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची की टिप्पणियों ने दोनों देशों के बीच नया विवाद खड़ा कर दिया है.
चीन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह कुछ ड्यूल-यूज आइटम्स और रेयर अर्थ मिनरल्स की जापान में एक्सपोर्ट पर रोक लगा रहा है. ड्यूल-यूज आइटम्स वो सामान हैं जो नागरिक और सेना दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. यह रोक तुरंत प्रभावी होगी और इसका मकसद चीन की चिंताओं........
