मार-ए-लागो में मस्क मिले ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया से, क्या डिनर डिप्लोमेसी से खत्म हुआ पुराना टकराव?
Trump Musk Met: अमेरिका की राजनीति और टेक दुनिया के दो बड़े नाम डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक बार फिर साथ नजर आए हैं. दोनों के रिश्तों में बीते महीनों में काफी तनाव देखने को मिला था, लेकिन अब फ्लोरिडा में हुए एक निजी डिनर ने नई चर्चा छेड़ दी है. सवाल उठ रहा है कि क्या पुरानी नाराजगी खत्म हो रही है या यह किसी बड़े राजनीतिक खेल की शुरुआत है.
फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के लग्जरी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में शनिवार शाम एक निजी डिनर हुआ. इस डिनर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शामिल थे. रविवार को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस डिनर की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ मस्क ने लिखा कि कल रात @POTUS और @FLOTUS के साथ शानदार डिनर हुआ. 2026 शानदार होने वाला है! बस इसी पोस्ट के बाद सियासी और कारोबारी दुनिया में चर्चाएं तेज हो गईं. (Trump Musk Met At Luxury Resort Mar-A-Lago In Florida USA in........
