जापान में गूंजा इमरजेंसी अलर्ट! नॉर्थ कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, एशिया में बढ़ा तनाव
North Korea Ballistic Missile Launch: पूर्वी एशिया में माहौल एक बार फिर गरमा गया है. नॉर्थ कोरिया ने शनिवार को ऐसा कदम उठाया, जिससे जापान में सायरन बज उठे और लोगों की धड़कनें तेज हो गईं. नॉर्थ कोरिया की ओर से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र की ओर दागी गई, जिसके बाद जापान में तुरंत आपातकालीन चेतावनी सिस्टम चालू कर दिया गया. इससे पूरे इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया.
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मिसाइल किस दिशा में गई, कितनी दूरी तक गई, या फिर जापान के समुद्री क्षेत्र में गिरी या नहीं.
जापानी अधिकारियों के अनुसार, सरकार हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और रक्षा बलों के साथ लगातार संपर्क में है. अंतरराष्ट्रीय........
