menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

कौन हैं सिलिया फ्लोरेस? वेनेजुएला की सबसे ताकतवर महिला, जिन्हें ट्रंप की सेना ने देश से अगवा किया!

12 0
04.01.2026

Cilia Flores: वेनेजुएला की राजनीति में जब भी ताकतवर लोगों की बात होती है, तो सिर्फ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का नाम नहीं लिया जाता, बल्कि उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस का नाम भी उतनी ही मजबूती से सामने आता है. अब वही सिलिया फ्लोरेस दुनिया की सुर्खियों में हैं, क्योंकि अमेरिका ने दावा किया है कि उसने मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर भेज दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद वेनेजुएला से लेकर संयुक्त राष्ट्र तक हलचल तेज हो गई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस में बड़ा सैन्य हमला किया. ट्रंप के अनुसार, इस कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया गया और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया. इसके बाद अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने बताया कि न्यूयॉर्क में मादुरो और सिलिया फ्लोरेस पर नशीले पदार्थों की तस्करी, आतंक से जुड़े आरोप और हथियारों से जुड़े मामले दर्ज किए गए हैं. (Cilia Flores Who Is Venezuela Most Powerful First Lady in Hindi)

सिलिया फ्लोरेस का जन्म 15 अक्टूबर 1956 को वेनेजुएला के छोटे से शहर टिनाक्विलो में हुआ........

© Prabhat Khabar