वेनेजुएला में तख्तापलट? मादुरो पत्नी के साथ गिरफ्तार, देश से बाहर ले जाए जाने का ट्रंप ने किया दावा
Venezuela Attack: शनिवार तड़के दुनिया की नजर अचानक वेनेजुएला पर टिक गई. राजधानी काराकस में जोरदार धमाके हुए, आसमान में नीचे उड़ते विमान दिखे और इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा दावा कर दिया, जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़ा हमला किया है और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी के साथ पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है. हालांकि, इस दावे की अब तक कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया और दोनों को वेनेजुएला से बाहर ले जाया गया. ट्रंप के मुताबिक यह ऑपरेशन अमेरिकी कानून एजेंसियों के........
