जर्मनी में ‘महाडकैती’ का फिल्मी खेल! पार्किंग से सुरंग बनाकर बैंक में घुसे चोर, 3000 लॉकर तोड़ उड़ाए करोड़ों रुपये
Bank Heist Germany: क्रिसमस की छुट्टियों में जब पूरा जर्मनी जश्न और आराम के मूड में था, उसी वक्त देश के एक शहर में ऐसी डकैती हुई जिसने सबको चौंका दिया. जर्मनी के पश्चिमी शहर गेल्सनकिर्चन में बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर करोड़ों का माल साफ कर दिया. यह कोई आम चोरी नहीं थी, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई, बिल्कुल किसी फिल्म की तरह. पुलिस और बैंक अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी है. यह डकैती नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया राज्य के शहर गेल्सनकिर्चन में स्थित स्पारकासे सेविंग्स बैंक (Sparkasse Bank) की एक शाखा में हुई. पुलिस और बैंक अधिकारियों के मुताबिक, बदमाशों ने बैंक के अंडरग्राउंड वॉल्ट को निशाना बनाया और वहां रखे सोने, गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस के अनुसार, चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 30 मिलियन यूरो आंकी गई है. यह रकम भारतीय मुद्रा में करीब 314.4 करोड़ रुपये और अमेरिकी मुद्रा में करीब 35 मिलियन डॉलर होती है. यह हाल के वर्षों में जर्मनी की सबसे बड़ी बैंक चोरी मानी जा रही है. बैंक अधिकारियों ने जर्मन........
