तुर्की-सोमालिया ने इजरायल को चेतावनी दी, सोमालीलैंड को मान्यता देना ‘अवैध और खतरनाक’, अफ्रीका में मचा सकता है उठापटक
Somaliland Recognition: सोमालीलैंड को स्वतंत्र राज्य मानने का इजरायल का फैसला अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने इस कदम की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह अवैध और अस्वीकार्य है. एर्दोगान ने चेतावनी दी कि इससे हॉर्न ऑफ अफ्रीका में अस्थिरता बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि सोमालिया की एकता और अखंडता हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और इजरायल का यह कदम क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरे में डालता है. (Somaliland Recognition in Hindi)
एर्दोगन ने इजरायल पर आरोप लगाया कि वह मध्य पूर्व के अलावा हॉर्न ऑफ अफ्रीका में भी अस्थिरता फैलाने की नीति अपना रहा है. उन्होंने कहा कि नेतन्याहू सरकार के........
