पाकिस्तान ने अपने ही दोस्त पर चला छुरा, मुनीर का अल जजीरा के खिलाफ मीडिया हमला, रिश्तों में आई खटास!
Pakistan Qatar Tensions: पाकिस्तान और उसके पुराने ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ सहयोगी कतर के बीच रिश्तों में नई खटास देखने को मिल रही है. यह जानकारी लीक हुए दस्तावेजों से सामने आई है, जो पाकिस्तान की सेना और मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हैं. लीक दस्तावेजो से सामने आया है कि पाकिस्तान की सेना ने देश के मीडिया को कतर और उसके न्यूज चैनल अल जजीरा के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया था. ये आदेश कतर और अल जजीरा की हाल की मध्यस्थता कोशिशों के जवाब में दिए गए, जिसमें तालिबान और पाकिस्तान के बीच बातचीत शामिल थी. पाकिस्तान का मानना है कि अल जजीरा अफगानिस्तान और तालिबान के पक्ष में रिपोर्टिंग कर रहा है, जो देश के लिए........
