menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पाकिस्तान की गुपचुप रणनीति! सऊदी के बाद शहबाज करेंगे इस देश के साथ बड़ा रक्षा समझौता, चुनाव के बाद होगा ऐलान

5 0
23.12.2025

Pakistan Bangladesh Defense Deal: दक्षिण एशिया की राजनीति में एक नई हलचल देखने को मिल रही है. पाकिस्तान और बांग्लादेश आपस में एक आपसी रक्षा समझौते (म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट) पर काम कर रहे हैं. वरिष्ठ राजनयिकों और विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के रिश्तों में यह एक बड़ा और अहम बदलाव माना जा रहा है. लंबे समय बाद ऐसा लग रहा है कि इस्लामाबाद और ढाका सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि सैन्य स्तर पर भी एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं.

सीएनएन-न्यूज18 को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने मिलकर एक संयुक्त तंत्र यानी जॉइंट मैकेनिज्म बनाया है. इस तंत्र को प्रस्तावित रक्षा समझौते की शर्तें तय करने और उसका मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों के अनुसार, यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य संवाद और रणनीतिक तालमेल को साफ तौर पर दिखाता है.........

© Prabhat Khabar