Anupama Maha Twists: ये शख्स अनुपमा को कहेगा बेशर्म मां, ख्याति का होगा पर्दाफाश, मीडिया हाउस को गौतम ने दी रिश्वत
Anupama Maha Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि आखिरकार अनु डांस प्रतियोगिता जीत जाती है. अनु की टीम ने सभी कठिनाइयों के बावजूद जीत हासिल की. उनकी प्रतिद्वंद्वी राही रही, लेकिन अनु ने सभी चुनौतियों को पार करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी डांस टीम डांस रानियों के साथ जीत का जश्न मनाती नजर आती हैं. ट्रॉफी के साथ मीडिया के सामने सभी खुशी-खुशी पोज देते हैं. वहीं राही की नाराजगी साफ झलकती........
