Anupama Maha Twist: मोटी बा की चौंकाने वाली शर्त से हिला कोठारी हाउस, प्रार्थना के होने वाले बच्चे को लेकर हुआ...
Anupama Maha Twist: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना अपने पति अंश से माफी मांगती है. वह कहती है कि उसके घर वालों को नहीं पता कि उसके ससुराल वालों से कैसे बात करना चाहिए. गौतम आता है और प्रार्थना को फूलों का गुलदस्ता देता है. अंश उसे लेकर फेंक देता है और सबसे कहता है कि उसकी पत्नी को लिली नहीं पसंद है. अनु ये सब देखकर भगवान से प्रार्थना करती है कि ये दिन अच्छे से निकल जाए. दूसरी तरफ राही और प्रेम आरती करते होते हैं और तभी प्रेरणा उनके........
