40 फुट की सड़क पर 24 फुट तक सजती हैं दुकानें
प्रतिनिधि,सीवान. शहर के प्रमुख मार्गों का अतिक्रमण समस्या बन गयी है. यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पिछले सप्ताह चार दिनों तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. शहर के गोपालगंज मोड़ से बाबुनिया मोड़ तक,अस्पताल मोड़ से पकड़ी मोड़ तक और बाबुनिया मोड़ से सिसवन ढाला तक हटाया गया. लेकिन थाना रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है. शहर के थाना रोड को अतिक्रमणकारी राहगीरों के चलने वाली सड़क पर भी कब्जा कर लिए हैं. थाना रोड में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. सड़क किनारे जगह-जगह बड़े दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे थाना........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein