ग्रामीणों ने सीवान-गोपालगंज मार्ग किया जाम
प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप रेलवे अंडरपास में जल भराव के कारण स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार की सुबह फूट पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया. जहां वाहनों का आवागमन बाधित रहा. उनका आरोप था कि अंडरपास में बारिश का पानी जमा होने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है, जिसे प्रशासन और रेलवे लगातार नजरअंदाज कर रहा है. छोटपुर गांव के पास बना यह रेलवे अंडरपास ग्रामीणों, खासकर पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों, बाइक........
