Dhanbad News: एसएसपी ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण, बढ़ेगी गुणवत्ता
धनबाद.
एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम (सीसीआर) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने निर्माण की प्रगति, उपयोग में लाई जा रही सामग्री तथा भविष्य की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर के आसपास के मार्गों को जाम मुक्त रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक सड़क को जाम मुक्त रखने, नो पार्किंग जोन में सड़क........




















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel