Deoghar news : डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या की प्राथमिकी देवीपुर थाने में दर्ज
वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के कौशलीडीह गांव में डायन बताकर एक महिला किरण हांसदा की हत्या किये जाने के मामले में उसके पति प्रमोद मरांडी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज मामले में प्रमोद ने अपने सहोदर भाईयों तालो मरांडी, राकेश मरांडी, छोटू मरांडी व तीनों भाईयों की पत्नियों को आरोपी बनाया है. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, किंतु समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सभी आरोपी घर........
