Sandeshkhali: मूसा अब भी फरार, बड़ा भाई समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Sandeshkhali: बशीरहाट. संदेशखाली में पुलि स पर हमला करने के मामले में तीन और लोगों को गिर फ्तार कि या गया है. गिर फ्तार तीनों में मूल आरोपी मूसा मोल्ला का बड़ा भाई मुर्तजा मोल्ला और उसके दो बेटे मंताजुल मोल्ला और मनोयार हुसैन मोल्ला हैं. रवि वार देर रात तीनों को गिर फ्तार कि या गया. तीनों को सोमवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश कि या गया, जहां अदालत ने तीनों को दस दिनों की पुलि स हिरासत में भेजने का निर्दे श दिया. इस गिरफ्तारी के बाद अब तक........
