Bihar Weather : बिहार में शीत लहर के लिए करना होगा अभी और इंतजार, कुछ बदला-बदला सा होगा दिसंबर का मौसम
Bihar Weather : पटना. बिहार में शीत लहर के लिए अभी और इंतजार करना होगा. दिसंबर में बिहार में सामान्य शीतलहर रहने के आसार हैं. खासतौर पर हाड़ कंपाने वाली शीतलहर की स्थिति केवल पश्चिमी बिहार के भोजपुर व सारण में और उत्तर-पूर्वी बिहार के किशनगंज व उससे सटे सीमांचल के कुछ इलाके में बन सकती है. शेष बिहार में सामान्य ठंड रहने की संभावना है. आइएमडी पटना ने इस आशय का पूर्वानुमान बुधवार को जारी किया है.
आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकतर इलाकों में पारा सामान्य या इससे अधिक रहने की संभावना है. दिसंबर में उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के........
