ईडी की छापेमारी के बीच I-PAC प्रमुख के घर पहुंची ममता बनर्जी, 20 मिनट बाद ग्रीन फाइल लेकर आयी बाहर
ED Raid At I-PAC Office: अमित शर्मा, कोलकाता. चुनावी रणनीतिकार संस्थान I-PAC के प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बीच गुरुवार सुबह ईडी ने सॉल्टलेक के सेक्टर फाइव स्थित आई-पैक कार्यालय और लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी शुरू की. छापेमारी की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के साथ प्रतीक जैन के घर पहुंचीं. वह करीब 20 मिनट तक अंदर रहीं. मुख्यमंत्री जब घर में दाखिल हुईं तब उनके हाथ खाली थे, लेकिन बाहर निकलते समय उनके हाथ में एक ग्रीन फाइल, एक हार्ड डिस्क और एक लैपटॉप देखा गया. फिलहाल ईडी की ओर से इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों........
