Viral Video: हाथी ने सूंड से उड़ाया बारिश जैसा पानी, डॉगी मस्त होकर नहाता रहा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे...
Viral Video: सोशल मीडिया पर डेली ऐसी कई वीडियो सामने आती हैं, जिन्हें देखते ही चेहरे पर खुद-ब-खुद मुस्कान आ जाती है. खासकर जब बात जानवरों की हो तो उनकी मासूम हरकतें पल भर में हमारा मूड अच्छा कर देती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक बेहद प्यारा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक हाथी और एक छोटे से डॉगी की जबरदस्त बॉन्डिंग और मस्ती साफ नजर आती है. चलिए, आपको भी दिखाते हैं ये दिल........
