ChatGPT, Grok और Gemini जैसे AI टूल्स से भूल कर भी न पूछें ये 5 बातें, वरना खुद को डाल देंगे...
आज किसी भी सवाल का जवाब चाहिए होता है, तो हम अब गूगल की जगह सीधे ChatGPT, Grok और Gemini जैसे AI टूल्स से पूछने लगे हैं. जैसे-जैसे ये AI चैटबॉट्स हमारे रोजमर्रा के काम और पर्सनल इस्तेमाल का हिस्सा बनते जा रहे हैं, वैसे-वैसे उनकी सीमाएं समझना भी जरूरी हो गया है. हमें यह समझना चाहिए कि ये टूल्स मदद के लिए बनाए गए हैं, न कि इंसानी सोच या फैसले की जगह लेने के लिए.
कई बार अनजाने में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जो आगे चलकर प्राइवेसी से जुड़ा खतरा बन सकते हैं. इसलिए आज हम आपको उन 5 बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें AI चैटबॉट्स से पूछने से आपको बचना चाहिए.
आपको ये बात गांठ बांध लेनी पड़ेगी कि AI चैटबॉट डॉक्टर नहीं होते. ChatGPT या Gemini जैसे प्लेटफॉर्म लक्षणों को आसान भाषा में समझा सकते हैं या मेडिकल........
