CES 2026: Sony और Honda ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक AFEELA SUV, जानें खूबियां
CES 2026: Sony और Honda की जॉइंट वेंचर वाली इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Afeela ने सालाना CES इवेंट में अपना नया प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया है. यह मॉडल CES 2022 में दिखाए गए Vision-S 02 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. SUV जैसी डिजाइन वाली यह गाड़ी, अभी बिक्री में मौजूद Afeela 1 इलेक्ट्रिक सेडान का बड़ा वर्जन मानी जा रही है. कंपनी की EV लाइन-अप में यह दूसरी कार होगी, जिसे 2028 में लॉन्च करने की तैयारी है. आइए आपको डिटेल में बताते हैं क्या खास देखने को मिला है इस नयी गाड़ी में.
Sony Honda Mobility के जॉइंट वेंचर ने साल 2023 में Afeela 1 के प्रोटोटाइप को पेश कर पहली बार खुद को सार्वजनिक रूप से दिखाया था. CES 2025 में इसका प्रोडक्शन मॉडल सामने आया, जहां Afeela को एक अलग........
