1 या 2 नहीं Gmail के 10 ऐसे छुपे फीचर्स जिन्हें सालों से यूज करने वाले भी नहीं जानते, क्या आपको...
Gmail Hidden Features: आप और हम सभी लंबे समय से Gmail का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन आज भी इसके कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती. AI क्रिएटर और X (पहले ट्विटर) यूजर दर्शल जैतवार ने हाल ही में एक थ्रेड शेयर किया है. इस थ्रेड में उन्होंने Gmail के कुछ ऐसे छुपे हुए फीचर्स बताए हैं, जो इनबॉक्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करते हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने Gmail से जुड़े 10 आसान लेकिन बेहद काम के टिप्स शेयर किए हैं, जिनसे समय बचता है, इनबॉक्स की भीड़ कम होती है और काम पहले से ज्यादा आसान हो जाता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Gmail का एक बहुत काम का फीचर है भेजे गए ईमेल को तुरंत वापस लेना. अगर आपने सेटिंग में ‘Undo Send’ ऑप्शन ऑन कर रखा है, तो मेल भेजने के बाद करीब 30 सेकंड तक उसे कैंसिल किया जा सकता है. इससे गलती से या जल्दबाजी में........
