Defense: अपनी ताकत, क्षमता और आधुनिकता का प्रदर्शन करेगी भारतीय नौसेना
Defense:देश की समुद्री सीमा की सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए भारतीय नौसेना लगातार काम कर रही है. समय के साथ नौसेना ने खुद को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए है. हाल के वर्षों में नौसेना की क्षमता में काफी इजाफा हुआ है. जंगी जहाज के बेड़े, पनडुब्बी के साथ अटैक हेलीकॉप्टर शामिल किया गया है.
भारतीय नौसेना 4 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के शंकुमुघम समुद्र तट पर एक शानदार परिचालन प्रदर्शन के साथ नौसेना दिवस मनाने की तैयारी कर रही है. नौसेना के प्रमुख स्टेशनों के अलावा किसी अन्य स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा रही है. इससे पहले ओडिशा के पुरी और महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है.
कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद देश........
